प्रकाश कुंज । वाराणसी वाराणसी में कई दिनों से घट रहा गंगा का जलस्तर बुधवार सुबह से केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ने लगा है । गंगा का जलस्तर 68.77 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा और वरुणा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों
प्रकाश कुंज । वाराणसी वाराणसी में कई दिनों से घट रहा गंगा का जलस्तर बुधवार सुबह से केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ने लगा है ।
गंगा का जलस्तर 68.77 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा और वरुणा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। कंट्रोल रूम के आपदा विशेषज्ञ संजीव सिंह ने बताया कि जलस्तर घटने के कारण सभी राहत शिविरों से लोग अपने घरों को लौट गए थे, लेकिन आज शाम से सलारपुर राहत शिविर को पुनः सक्रिय किया जाएगा ।
साथ ही, ढाब के क्षेत्रों में सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करने और वहां की स्थिति की तस्वीरों के साथ जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं । देश के अन्य हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिसका असर गंगा नदी पर भी देखने को मिल रहा है।