प्रकाश कुंज । खाजूवाला (श्रीराम चौहान)- सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के ग्राम पंचायत चक 14 बी डी में मतदान के अनुसार जनसंख्या अत्यधिक होने के कारण ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र 14 बी डी़ को क्रमोन्नत कर प्राथमिक सामुदायिक केन्द्र खोलने व गांव 10 बी डी में पशु चिकित्सा खोलने कि बडी़ मांग खाजूवाला विधायक डा़
प्रकाश कुंज । खाजूवाला (श्रीराम चौहान)- सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के ग्राम पंचायत चक 14 बी डी में मतदान के अनुसार जनसंख्या अत्यधिक होने के कारण ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र 14 बी डी़ को क्रमोन्नत कर प्राथमिक सामुदायिक केन्द्र खोलने व गांव 10 बी डी में पशु चिकित्सा खोलने कि बडी़ मांग खाजूवाला विधायक डा़ विश्वनाथ मेघवाल के सामने ग्रामीणों द्वारा विधायक आवास पर विज्ञापन देकर रखी गई ।
जिसमें जीवन दायिनी ब्लड सेवा समिति संस्थापक विनोद कुमार जी डारा ने बताया ग्राम पंचायत चक 14 बीडी खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र मे बडी़ ग्राम पंचायत है जिसमें 14 बीडी़ गांव सीमावर्ती क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक है जहां जनसंख्या भी अत्यधिक है यहां निवास कर रहे लोगों को रात्रि समय मे बीमार होने पर दूर अस्पताल में जाना पड़ता है जिसमें अत्यधिक समय कि खपत होती है गरीब परिवार के सदस्य अस्पताल अत्यधिक दूरी होने पर इलाज कराने मे असमर्थ रह जाते है तो वही दुसरी तरफ विनोद कुमार डारा ने बताया कि गांव 10 बी डी़ में सरकारी अनुदान प्राप्त बड़ी गौशाला बनाई गई है जिसमें लगभग 300 से अधिक गौवंश मौजूद है सीमावर्ती क्षेत्र 10 बी डी एक कृषि से जुड़ा हुआ क्षेत्र है जहा पशुधन कि संख्या भी अत्यधिक है ।
जिसमें अचानक गर्भाधान व बीमार पशुओं के इलाज के लिए लोगों को खाजूवाला या फिर बीकानेर जाना पड़ता है जिसमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभार बीमार गौवंश चिकित्सा अत्यधिक दुरी होने के कारण बीच रास्ते में ही मर जाते है ।