प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर ओडिशा के भुवनेश्वर में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में पिपली के निकट तीन युवतियों की मौत हो गयी। सूत्रों ने कहा कि तीनों युवतियां कार महोत्सव देखने के लिए पुरी जा रही थीं तभी पिपली ओवरब्रिज के पास यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, जब उनका दोपहिया वाहन ओवरब्रिज
प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर ओडिशा के भुवनेश्वर में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में पिपली के निकट तीन युवतियों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने कहा कि तीनों युवतियां कार महोत्सव देखने के लिए पुरी जा रही थीं तभी पिपली ओवरब्रिज के पास यह दुर्घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, जब उनका दोपहिया वाहन ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराया तो वे सड़क पर गिर गयी और एक बस ने उन्हें कुचल दिया।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना में तीन युवतियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्री माझी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मृतकों की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और उनकी पहचान भुवनेश्वर निवासी रिमझिम प्रियदर्शिनी साहू तथा केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र निवासी एलिना दास और काजल दास के रूप में हुई है।