728 x 90

इमाम रब्बानी स्कूल में टॉपर्स को लैपटॉप्स और नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

इमाम रब्बानी स्कूल में टॉपर्स को लैपटॉप्स और नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

-शिक्षाविद् सीएम फैज मोहम्मद ने स्कूल के प्रयासों को सराहा, स्टूडेंट्स को किया प्रोत्साहित प्रकाश कुंज ।  जयपुर. चार दरवाजा स्थित इमाम रब्बानी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उपलब्धि समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद इमरान

-शिक्षाविद् सीएम फैज मोहम्मद ने स्कूल के प्रयासों को सराहा, स्टूडेंट्स को किया प्रोत्साहित

प्रकाश कुंज ।  जयपुर. चार दरवाजा स्थित इमाम रब्बानी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उपलब्धि समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद इमरान मसूद ने छात्रों को शिक्षा की अहमियत बताते हुए उन्हें नए दौर के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् सीएम फैज मोहम्मद ने स्कूल के प्रयासों की सराहना की और स्टूडेंट्स को नए हौंसले के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। वहीं उन्होंने बच्चियों की शिक्षा को प्रोत्साहन दिए जाने पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन पाक की तिलावत और नात शरीफ से हुई। यूनिटी इन डायवर्सिटी पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के टॉपर्स को मंच पर सम्मानित किया गया। टॉपर्स को विशेष इनाम दिए गए। साइंस, कॉमर्स व आट्स फैकल्टी के प्रथम स्थान पर रहे स्टूडेंट्स को लैपटॉप, द्वितीय को 11 हजार व तृतीय स्थान पर रहे स्टूडेंट्स को 5,100 रुपए की राशि प्रदान की गई। शिक्षकों को भी बेहतरीन परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया।
स्किल डवलपमेंट क्लासेस की होगी शुरुआत : मुजद्दिदी

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी ने घोषणा की कि अब से स्कूल में स्किल डवलपमेंट क्लासेस की शुरुआत होगी, जिसमें कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी, एंटरप्रेन्योरशिप और स्व रोजगार जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। संस्थान के प्रबंधक डॉ. मोहम्मद शोयब व डॉ. समरा सुलताना ने कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि शिक्षा और कौशल के उज्ज्वल भविष्य का उत्सव था। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल फाइजा इरफान ने किया। वहीं मुफ्ती हबीबुर्रहीम ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories