728 x 90

मुरलीपुरा राष्ट्र साधना पुष्टि गायत्री महायज्ञ से पूर्व निकली तिरंगा रैली

मुरलीपुरा राष्ट्र साधना पुष्टि गायत्री महायज्ञ से पूर्व निकली तिरंगा रैली

प्रकाश कुंज । जयपुर  ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से रविवार, दस अगस्त को मुरलीपुरा के विकासनगर स्थित राधा गोविंद शिव मंदिर में सुबह आठ से ग्यारह बजे तक राष्ट्र साधना पुष्टि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।  रक्षाबंधन

प्रकाश कुंज । जयपुर  ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से रविवार, दस अगस्त को मुरलीपुरा के विकासनगर स्थित राधा गोविंद शिव मंदिर में सुबह आठ से ग्यारह बजे तक राष्ट्र साधना पुष्टि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।  रक्षाबंधन के दिन सुबह मुरलीपुरा में तिरंगा रैली और वृक्ष कावड़ यात्रा  निकाली गई ।

कार्यक्रम संयोजक मनु महाराज ने बताया कि राधा गोविंद शिव मंदिर के महंत श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने रैली को रवाना किया। बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा ध्वज और वृक्ष लेकर चल रहे थे देश भक्ति और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति का भी संदेश दिया गया ।   लोगों के घर-घर जाकर पीले चावल देकर यज्ञ का निमंत्रण दिया। उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम पूनिया की अगुवाई में कई पूर्व सैनिक और वरिष्ठ नागरिक भी पर्यावरण रैली में शामिल हुए विभिन्न मार्गो से होती हुई रैली पुनः राधा कृष्ण शिव मंदिर पहुंची । यहां गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के ट्रस्टी प्रहलाद शर्मा ने सुरक्षा के रक्षा सूत्र बांधकर उनके रक्षा का संकल्प लिया ।   इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे । रविवार को होने वाला यज्ञ पूरी तरह निशुल्क होगा ।   सभी को यज्ञ  में आहुतियां अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा ।   यज्ञ गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली संपन्न कराएंगी।

 देव भक्ति के साथ होगी देशभक्ति की जुगलबंदी

यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस से पहले हो रहा है । इसलिए सभी लोगों को घर की छत पर लगाने के लिए तिरंगा झंडा भेंट किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान भजनों के साथ देशभक्ति गीत भी होंगे । देश की आजादी के आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी आंदोलनकारियों, क्रांतिकारियों और शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए उनके निमित्त विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी । सभी श्रद्धालुओं को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से तरु प्रसाद के रूप में एक-एक पौधा भी दिया जाएगा ।

 कराएंगे राष्ट्र साधना का संकल्प

गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे नव सृजन साधना अभियान के अंतर्गत कई लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिदिन तीन माला गायत्री मंत्र जप का संकल्प भी कराया जाएगा । गर्भस्थ शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए पुंसवन संस्कार भी कराया जाएगा ।
 गायत्री परिजनों का होगा सम्मान
गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल नव सृजन साधना अभियान  में बढ़ चढक़र सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान भी इस कार्यक्रम में करेंगे ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories