प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली/ वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अंतराष्ट्रीय व्यापार जगत में उथल-पुथल करने वाले एक और निर्णय में अपने देश के साथ व्यापार करने वाले दो प्रमुख पक्षों- यूरोपीयसंघ और मैक्सिको के विरुद्ध पहली अगस्त से 30-30 प्रतिशत प्रशुल्क लगाने की घोषणा की है। उनके इस निर्णय पर अमरीका के
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली/ वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अंतराष्ट्रीय व्यापार जगत में उथल-पुथल करने वाले एक और निर्णय में अपने देश के साथ व्यापार करने वाले दो प्रमुख पक्षों- यूरोपीयसंघ और मैक्सिको के विरुद्ध पहली अगस्त से 30-30 प्रतिशत प्रशुल्क लगाने की घोषणा की है।
उनके इस निर्णय पर अमरीका के सहयोगी असहज और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है।
ट्रम्प ने शनिवार को यूरोपीय संघ के अधिशासी निकाय यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लियेन और मैक्सिकों की राष्ट्रपति क्लाडिया शेइनबाउम को अलग-अलग पत्र लिख कर उन्हें अपनी सरकार के इन निर्णयों की जानकारी दी।
राष्ट्रपति ट्रम्म ने अपने सोसल मीडिया मंच ट्रुथ सोसल पर भी इन निर्णयों का संप्रेषित किया।
यूरोपीय संघ और मैक्सिको देनों ने ट्रम्प की इन घोषणाओं को अनुचित और व्यापार में विघ्न डालने वाली कार्रवाई बताया है। साथ ही उनकी ओर से अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने और अगस्त से पहले व्यापार समझौता करने की मंशा व्यक्त की गयी है।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला लियेन ने कहा है कि संघ अपने हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा और आवश्यक हुआ तो जवाबी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार समाधान के लिए बातजीत जारी रखने और यूरोप तथा अमेरिका के बीच रचनात्मक भागीदारी के प्रति यूरोपीय आयोग की प्रतिबद्धता जतायी है।
मैक्सिको ने अमेरिकी निर्णय को अनुचित व्यवहार बताते हुए कहा कि वह इसे सहमत नहीं है। मैक्सिको की ओर से जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है वह अमेरिका के साथ बातचीत कर के एक ऐसी प्रशुल्क व्यवस्था किये जाने को तैयार है जिससे सीमा के दोनों ओर कारोबार और रोजगार के हित में हो।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुयेल मैक्रां ने अमेरिका के इस निर्णय से अपनी कड़ी असहमति जताते हुए 27 देशों के संघ यूरोपिय संघ से अपील की है कि वह ‘यूरोपीय हिताें की डट कर रक्षा करें।’ उन्होंने संघ से कहा है कि वे ‘ इस फैसले केउप विरुद्ध विश्वसनीय उपाय करने के लिए अपने पास उपलब्ध सभी संसाधनों को इकठ्ठा करें।’
मैक्रां ने यह भी कहा है कि उनका देश एक अगस्त से पहले-पहले अमेरिका के साथ परस्पर स्वीकार्य व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत में यूरोपीय आयोग का पूरा साथ देगा। उन्होंने सोसल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में कहा कि यूरोपीय संघ और अमेरिका का एक दूसरे के प्रति बड़ा आभार है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि प्रशुल्क मुद्रास्फीति बढ़ाने वाले होते हैं, इनसे अनिश्चितता बढ़ती है तथा आर्थिक वृद्ध पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय परिषद विश्व भर के देशों के साथ मजबूत व्यापारिक संबंध बनाने का प्रयास करती रहेगी।
स्पेन और जर्मनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने श्री ट्रम्प के एकतरफा निर्णय को अनुचित बताया है जबकि जर्मनी आर्थिक मामलों की मंत्री कैथरीना रीख ने कहा कि यूरोपीय संघ को अमेरिका के साथ बाकी बचे समय में व्यावहारिक ढंग से बातचीत कर मुद्दों का समाधान निकालने का प्रयास जारी रखना चाहिए।