प्रकाश कुंज । कोच्चि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले मलयाली व्यवसायी डॉ. शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए मेडिकल के छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये दिये हैं। यूएई स्थित बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक वायलिल ने कहा, “वे (मेडिकल छात्र) भविष्य के अग्रिम पंक्ति के नायक थे।
प्रकाश कुंज । कोच्चि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले मलयाली व्यवसायी डॉ. शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए मेडिकल के छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये दिये हैं।
यूएई स्थित बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक वायलिल ने कहा, “वे (मेडिकल छात्र) भविष्य के अग्रिम पंक्ति के नायक थे। मानव, आर्यन, राकेश और जयप्रकाश अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की जान बचाने में लगे थे। एआई171 दुर्घटना ने उन्हें हमसे छीन लिया। उनके परिवारों और अन्य प्रभावितों की सहायता के लिए छह करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया।”
मेडिकल हॉस्टल में रहने के कारण ये दर्दनाक तस्वीरें जानी-पहचानी लगीं। यह उन छात्रों के साथ हुआ है, जिन्हें कभी सेवा करने का मौका नहीं मिला और अब उनके परिवार उनकी यादों के सहारे जी रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वह इस भयावह घटना से बहुत दुखी हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलुरु के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज और चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया।