प्रकाश कुंज । जयपुर नवनियुक्त भाजपा मानसरोवर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विपिन सिंघल का किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र में विभिन्न संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। गायत्री परिवार के साधकों ने दुपट्टा पहना कर और माल्यार्पण अभिनंदन किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरधर गोपाल आसोपा,
प्रकाश कुंज । जयपुर नवनियुक्त भाजपा मानसरोवर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विपिन सिंघल का किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र में विभिन्न संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया।
गायत्री परिवार के साधकों ने दुपट्टा पहना कर और माल्यार्पण अभिनंदन किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरधर गोपाल आसोपा, नेतराम शर्मा, बृजेश रावत अशोक गोयल रामबाबू सिंघल, केदार शर्मा सहित अनेक परिजनों ने पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं।