प्रकाश कुंज । कबीरधाम/रायपुर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित तमरूवा गांव में बीते ढाई महीने से बिजली आपूर्ति ठप्प है जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे और संकट के दौर से गुजर रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि तीनों ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं
प्रकाश कुंज । कबीरधाम/रायपुर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित तमरूवा गांव में बीते ढाई महीने से बिजली आपूर्ति ठप्प है जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे और संकट के दौर से गुजर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । नतीजतन खेत सूखने लगे हैं, फसलें बर्बाद हो रही हैं और पेयजल संकट गहराता जा रहा है ।
सैकड़ों ग्रामीण कांग्रेसी नेताओं के साथ रविवार को कलेक्टर बंगले पहुंचे और राम नाम का भजन गाते हुए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक तीनों ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाते, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ट्रांसफार्मर तो लगाता है, लेकिन कुछ ही दिनों में वे जल जाते हैं । मरम्मत या बदलने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विभाग के कर्मचारी खेतों में लगी फसल रौंदते हुए बैलगाड़ी में ट्रांसफार्मर ले जाते नजर आए थे ।
बिजली बंद होने से घरों की रोशनी और स्ट्रीट लाइटें दोनों बंद हैं, जबकि सिंचाई पंप ठप होने से खेती-बाड़ी पर सीधा असर पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि वे इस समस्या के समाधान होने तक आंदोलन जारी रखेंगे ।