-हैरिटेज मेयर कुसुम यादव संग रंग-बिरंगी पौशाक में दिखी महिलाएं प्रकाश कुंज । जयपुर ह्यूमन राइट्स राजस्थान स्टेट की महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया । संगठन की स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. अपर्णा शर्मा ने अपनी टीम के साथ रंग-बिरंगी पोशाक में सज-धज कर इस उत्सव का आनंद लिया
-हैरिटेज मेयर कुसुम यादव संग रंग-बिरंगी पौशाक में दिखी महिलाएं
प्रकाश कुंज । जयपुर ह्यूमन राइट्स राजस्थान स्टेट की महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया ।
संगठन की स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. अपर्णा शर्मा ने अपनी टीम के साथ रंग-बिरंगी पोशाक में सज-धज कर इस उत्सव का आनंद लिया । वहीं जयपुर नगर निगम हैरिटेज मेयर कुसुम यादव एवं पार्षद पूनम शर्मा भी इनके बीच पहुंचीं और संस्कृति तीज महोत्सव को परंपरागत रूप से मनाया ।
इस दौरान सीमा, शगुन, ज्योति, आशा, विधु, सपना, लक्ष्मी आदि ने मेयर कुसुम यादव व डॉ. अपर्णा शर्मा का स्वागत-सत्कार किया । वहीं ह्यूमन राइट्स के स्टेट पदाधिकारी डॉ. ओपी टांक ने तीज महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुक महिला पदाधिकारियों एवं मेयर कुसुम यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया ।