728 x 90

विभागीय समीक्षा बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय उपलब्धियों के संबंध में कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा में हों – पाली जिला प्रभारी मंत्री

विभागीय समीक्षा बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय उपलब्धियों के संबंध में कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा में हों – पाली जिला प्रभारी मंत्री

जयपुर । पाली जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में आज शनिवार को पाली जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं  योजनाओं व कार्यों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिये । प्रभारी मंत्री खर्रा ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण

जयपुर । पाली जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में आज शनिवार को पाली जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं  योजनाओं व कार्यों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिये । प्रभारी मंत्री खर्रा ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा में हो व राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार कार्य  कर आमजन को लाभ दे ।
उन्होंने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों योजनाओं व कार्या की प्रगति में बारी बारी से जानकारी ली और बैठक में उन्होंने फ्लगैशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों की क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की । उन्होंने  सावर्जनिक निर्माण विभाग की नवीन सड़क निर्माण  के बारे में  गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को फ्लैगशीप योजनाओ की समीक्षा करते हुए कुसुम घटक ए, बी व सी के लक्ष्य उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए संसोधित वितरण क्षेत्र योजना के अंतर्गत वॉल्टेज समस्याओं के निराकरण व कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  को बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जा रही आवश्यक गतिविधियों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अमृत योजना, बजट घोषणओं की क्रियान्वित के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि एवं उद्यानिकी, वन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, पशुपालन, रसद, रीको, सहाकारिता, श्रम, सामाजिक न्याय अधिकारिता, जलदाय, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, राजस्व इत्यादि विभागों की उपलब्धियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने पंचायती राज विभाग की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की समीक्षा कर बताया पाली जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा, जल संरक्षण के तहत नवीन टांको का निर्माण चरागाहों की तारबंदी करने, वन विभाग, पौधा रोपण कार्यक्रम की समीक्षा कर पौधों को जीवित रखने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए । स्वच्छ भारत मिशन में शहरी के तहत नगर निगम पाली में घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा प्रसंस्करण, लेगेसी वेस्ट निस्तारण, तरल अपशिष्ट निस्तारण इत्यादि की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए । साथ ही जिले की वर्तमान में विभिन योजनाओ व कार्यों के बारे में प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए ।
साथ ही मंत्री खर्रा व प्रभारी सचिव अश्विनी भगत ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत प्लांटेशन, जलदाशयों का निर्माण, पेड़ों की जीयो ट्रेकिंग, छायादार पेड लगाने को कहा । उन्होंने तारबंदी में वृक्षों के बीच धामण घास लगाने का सुझाव दिया । राजीवका में गांव की महिलाओं को एसओपी ड्रोन व सोलर को कैसे रिपेयरिंग क्या जाए उसका परीक्षण दिया जाए ।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने विभागवार जानकारी देते हुए विभागों की उपलब्धियों विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम यूआईटी व रीको के सहयोग से अतिवृष्टि से होने वाली जलभराव स्थलों से जल निकासी, नालों की साफ सफाई, कलवर्ट निर्माण, नाला निर्माण आदि की जानकारी प्रदान की ।
बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को ज्यादा से ज्यादा हो इसकी सुनिश्चिता की जाए । उन्होंने हाल ही में हुई विद्यालय दुर्घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने शिक्षा एवं चिकित्साह विभाग सहित सभी अधिकारियों को कार्यलयों की जर्जर भवनों का सर्वे करने को कहा ताकि किसी प्रकार दुर्घटना से जनहानि से बचा जा सके । उन्होंने यूआईटी व नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए। उनहोने बारिश को देखते हुए अगले वर्ष तक किसी तरह का सरकारी व निजी क्षेत्र में अवरोध हो रहा है उसे हटाने के निर्देश दिए । बैठक के पष्चात जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने शहर का भ्रमण कर हालातो का लिया जायजा ।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार जनप्रतिनिधि सुनिल भंडारी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories