728 x 90

गोरखपुर में योगी ने लगाया जनता दरबार,समस्यायों के समाधान का दिया भरोसा

गोरखपुर में योगी ने लगाया जनता दरबार,समस्यायों के समाधान का दिया भरोसा

प्रकाश कुंज । गोरखपुर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में पीड़िताे की समस्यायें सुनी और उनके जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया। मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे लोगों से एक एक कर मुलाकात की और उनकी समस्यायों को

प्रकाश कुंज । गोरखपुर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में पीड़िताे की समस्यायें सुनी और उनके जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।

मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे लोगों से एक एक कर मुलाकात की और उनकी समस्यायों को गंभीरता से सुना, साथ ही साथ अधिकारियों को समस्यायों के जल्द निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और उन्हे चिंता करने की जरुरत नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर की दिनचर्या नियमित रही। पूजा अर्चना करने के बाद प्रातः भ्रमण के दौरान याेगी ने कराटे की ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुलाब के फूल भेंट किए। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीय संवाद किया और चॉकलेट भी दिया।

योगी ने गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया और उनका दुलार किया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories