728 x 90

अपनी फसल, अपनी गिरदावरी, ऑनलाइन मोबाइल गिरदावरी एक अगस्त से— राजस्व मंडल निबंधक ने किसानों के बीच जाकर किया मोबाइल गिरदावरी प्रक्रिया का परीक्षण

अपनी फसल, अपनी गिरदावरी, ऑनलाइन मोबाइल गिरदावरी एक अगस्त से— राजस्व मंडल निबंधक ने किसानों के बीच जाकर किया मोबाइल गिरदावरी प्रक्रिया का परीक्षण

जयपुर । समूचे प्रदेश में शुक्रवार, एक अगस्त से आरंभ होने जा रही ऑनलाइन गिरदावरी के लिए तैयार मोबाइल गिरदावरी ऐप का लाइव टेस्टिंग गुरुवार को की गई। इसी क्रम में राजस्व मंडल निबंधक  महावीर प्रसाद सहित ने अतिरिक्त निबंधक, तहसीलदार अजमेर की मौजूदगी में  किसानों के बीच जाकर ऑनलाइन गिरदावरी का फील्‍ड निरीक्षण किया

जयपुर । समूचे प्रदेश में शुक्रवार, एक अगस्त से आरंभ होने जा रही ऑनलाइन गिरदावरी के लिए तैयार मोबाइल गिरदावरी ऐप का लाइव टेस्टिंग गुरुवार को की गई। इसी क्रम में राजस्व मंडल निबंधक  महावीर प्रसाद सहित ने अतिरिक्त निबंधक, तहसीलदार अजमेर की मौजूदगी में  किसानों के बीच जाकर ऑनलाइन गिरदावरी का फील्‍ड निरीक्षण किया ।
मंडल निबंधक  महावीर प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार मध्‍याह्न अजमेर तहसील के बोराज गिरदावर सर्कल के कायमपुरा ग्राम स्थित कृषक अर्जुन सिंह के खेत पर लाइव टेस्टिंग की गई जिसमें खसरा क्रमांक 2828 की ऑनलाइन गिरदावरी का पटवारी स्‍तर से सफल परीक्षण हुआ ।
किसान स्‍वयं कर सकेंगे गिरदावरी—
समूचे राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार एक अगस्त से पटवारी एवं स्वयं कृषक के स्तर से भी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए गिरदावरी की सुविधा आरंभ हो जाएगी  कृषकों द्वारा स्वयं गिरदावरी किए जाने से पूर्ण जानकारी उनकी देखरेख में पारदर्शिता से दर्ज हो जाएगी और उन्हें ऐप से जमाबंदी की प्रति डाउनलोड की भी सुविधा मिल सकेगी ।
इस हेतु राजस्व मंडल की वेबसाइट, अपना खाता पोर्टल, एसएसओ आईडी पोर्टल आदि राजकीय वेबसाइट पर भी राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है कृषि विभाग द्वारा भी अधिक से अधिक किसानों द्वारा मोबाइल एप डाउनलोड करने व स्वयं गिरदावरी करने हेतु किसानो को जागरूक किया जा रहा है ।
कृषकों से किया संवाद—
निबंधक  महावीर प्रसाद ने ऑनलाइन गिरदावरी मोबाइल के परीक्षण के दौरान कृषक जन से भी संवाद किया और उन्हें ऐप के बारे में बताया। उन्‍होंने कृषकों से आग्रह किया कि वे ww.webgirdawari.rajasthan.gov.in एवं राज किसान गिरदावरी एप पर ऑनलाइन गिरदावरी सुविधा का लाभ उठाएं। इस सुविधा के तहत किसान स्वयं अपने मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कर पंजीकरण करते हुए अपने खेत- खसरे की स्वयं गिरदावरी कर सकते हैं । ऑनलाइन गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों के माध्यम से पटवारी स्तर तक को जन जागरूकता लाने की निर्देश दिए गए हैं । उन्हें एप के लाभ एवं उसके उपयोग के संबंध में तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं से भी कृषकों को अवगत कराने को कहा गया है । ऑनलाइन गिरदावरी कार्य के लिये सरकारी स्तर से पटवारी व सर्वेयर को दायित्‍व दिया गया है ।  कृषक के स्वयं के स्तर से भी मोबाइल गिरदावरी की सुविधा दिया जाना सरकार का अभिनव कदम है । खरीफ गिरदावरी के लगभग 70 लाख खसरों की किसान गिरदावरी का लक्ष्य रखा गया है ।
इस अवसर पर राजस्व मंडल के अतिरिक्त निबंधक  हेमंत स्वरूप माथुर अजमेर तहसीलदार ओम सिंह लखावत, भू अभिलेख निरीक्षक सरिता इंदौरिया, बोराज पटवारी शैलेंद्र शर्मा, सहित अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे । मोबाइल एप गिरदावरी का परीक्षण मंडल निदेशक (सांख्‍यिकी) बीना वर्मा एवं संयुक्त निदेशक (आईटी) सौरभ बामनिया ने भी अलग-अलग स्थान पर जाकर किया । इसी प्रकार राज्य के सभी 41 जिलों में लगभग 1100 पटवारीगण द्वारा लाइव टेस्टिंग की गई ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories