728 x 90

जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC  ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

प्रकाश कुंज । जयपुर  नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर गुरूवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन OIC  ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, जलभराव संबंधी स्थानों, दुकानों

प्रकाश कुंज । जयपुर  नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर गुरूवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन OIC  ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, जलभराव संबंधी स्थानों, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये गये।

मानसरोवर जोन के विक्रमादित्य मार्ग पर जलभराव के कारण धसी हुई सीवर लाइन को ठीक करवाया गया। विद्याधर नगर जोन उपायुक्त ने विद्याधर नगर जोन के पानी भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसके साथ ही अन्य जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार का दौरा कर सफाई व्यवस्था, जल भराव संबंधी स्थानों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इन अधिकारियों को दी गई है जोन OIC की जिम्मेदारी

उपायुक्त  अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त श्रीमती रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त  करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त  मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, श्रीमती गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त  श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को OIC नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु जोन OIC की जिम्मेदारी दी गई है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories